कोन सा ऐप असली पैसे देता है? 2023 में 10+ सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप

इंटरनेट की दुनिया में जब सब कुछ डिजिटल हो चुका है तो यहां घर में बैठ कर पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। आज हर शहर और गांव में आपको कोई न कोई ऐसा व्यक्ति जरूर मिलेगा जो अपने मोबाइल फोन से लाखो रुपए कमा रहा है।

वही दूसरी तरह कुछ ऐसे भी लोग है जो इस बात पर विश्वास भी नही कर पाते की उनके मोबाइल में ही पैसा कमाने वाला ऐप मौजूद है और ये ऐप उन्हे असली पैसे भी देता है। पर ये लेख पढ़ने के बाद आपको 100% इस बात पर यकीन होने वाला है की ऐसे बहुत से ऐप है जो असली पैसे देते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको लेख को ध्यान से पढ़ना होगा क्योंकि आज हम आपको बताएंगे की कोन सा ऐप असली पैसे देता है और 2023 में पैसे कमाने के लिए कोन सा ऐप डाउनलोड करना चाहिए। तो चलिए बिना देरी के आगे बढ़ते हैं और जानते है पैसा देने वाले ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी।

YouTube असली पैसा देने वाला ऐप

नाम – यूट्यूब

साइज – 41 MB

डाउनलोड – 10B+

रेटिंग – 4.1

यूट्यूब एक ऐसा ऐप है जो एक या दो लोगो को नही बल्कि लाखो लोगो को रोजगार दे चुका है। ये ऑनलाइन बिजनेस करने का एक तरीका है। यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहा आप अपनी वीडियो शेयर करके पैसे कमा सकते है।

इस बात में कोई शक नहीं है कि यूट्यूब आपको असली पैसे देता है। आप यूट्यूब पर लोगो की कमाई का प्रूफ भी देख सकते हैं। बस इसके लिए आपको यूट्यूब के कुछ नियमो का पालन करना पड़ता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि यूट्यूब पैसे कब देता है तो….
यह पढ़ें – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं

Facebook असली पैसे देता है

नाम – फेसबुक

साइज – 67mb

डाउनलोड – 5B+

रेटिंग – 4.1

फेसबुक पर आप अनजान लोगो को भी दोस्त बना सकते हैं। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसके पास एक स्मार्ट फोन हो और उसने फेसबुक अकाउंट न बनाया हो। अगर आप फेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो आपने यहां पर विडियोज भी जरूर देखी होंगी।

वैसे तो फेसबुक से पैसे कमाने के कई तरीके है लेकिन आप चाहते हैं की फेसबुक आपको स्वयं पैसे दे तो आपको इसके लिए वीडियो जरूर बनानी चाहिए। फेसबुक भी यूट्यूब की ही तरह वीडियो पर विज्ञापन चलता है और इसके पैसे आपको मिलते हैं।
यह पढ़ें – फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं

Instagram असली पैसे देने वाला ऐप

नाम – instagram

साइज – 46mb

डाउनलोड – 1B+

रेटिंग – 4.3

इंस्टाग्राम बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां आप रीयल्स बना सकते हैं फोटो शेयर कर सकते हैं दूसरों को फॉलो औरन फॉलो कर सकते हैं चैटिंग कर सकते हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इंस्टाग्राम से आप पैसे भी कमा सकते हैं।

दरअसल लोग इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए कई सर्विस लोगों को प्रोवाइड कहते हैं इसके लिए इंस्टाग्राम खुद पैसे नहीं देता। लेकिन आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने हैं तो इसके लिए आपको रिलीज बनानी होगी। क्योंकि आप इंस्टाग्राम प्लीज बनाने वालों को बोनस के रूप में पैसे देता है।
यह पढ़ें – इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

WinZO असली पैसे देने वाला ऐप

नाम – Winzo Gold

साइज – 116mb

डाउनलोड – 100M+

रेटिंग – 4.7

उपर जिस ऐप के बारे में हमने आपको बताया उससे पैसे कमाने के लिए आपको कंटेंट बनाना जरूरी है लेकिन कई ऐसे ऐप है जो बिना कुछ किए केवल गेम खेलने के लिए आपको पैसे देते हैं। ऐसे बहुत से ऐप है लेकिन विंजो नंबर वन गेमिंग ऐप है।

ये पूरी तरह से सेफ है जिसमे आप 100+ गेम खेल सकते हैं और दोस्तो को ये ऐप रेफर करके भी कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इसमें लॉटरी टिकट, spin & win , fantasy League जैसे कई तरीके मिलते हैं पैसे कमाने के।
यह पढ़ें – विंजो से पैसे कैसे कमाएं

Onecode ऐप असली पैसे देता है

नाम – One Code

साइज – 27mb

डाउनलोड – 1M+

रेटिंग – 4.1

वन कोड एप में पैसे कमाने के लिए आपको इसकी सर्विस इस दूसरे लोगों को बेच नहीं होती है। यहां पर आप एक एजेंट के रूप में कार्य कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको वन कोड एप पर अपना अकाउंट बनाना होता है।

आप अकाउंट बना लेते हैं तो आप दूसरों का बैंक खाता डीमैट खाता खोल सकते हैं इसके अलावा ने कई तरह की सर्विसेज के ऐप देता है जो आप लोगों को बेच सकते हैं इसमें आप रोज ₹200 से ₹1200 केवल एक सर्विस बेचकर ही कमा सकते हैं।
यह पढ़ें – वन कोड एप से पैसे कैसे कमाए

Paytm असली पैसे देता है

नाम – Paytm

साइज – 32mb

डाउनलोड – 100M+

रेटिंग – 4.6

पेटीएम का इस्तेमाल अपने ऑनलाइन पैसे का लेन देन करने के लिए जरूर किया होगा। ये ऐप हमें मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर,बस, ट्रेन एवं मेट्रो टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, फूड ऑर्डर, ऑनलाइन शॉपिंग भुगतान से करने से लेकर अन्य कई सुविधाएं देता हैं।

ये ऐप आपको पैसे कमाने का भी मौका देता है। ऐसा नहीं है की इस ऐप से आप एक दिन में लाखो रुपए कमा सकते हैं मगर हां आप इसे हर रोज अपनी पॉकेट मनी जितना तो कमा ही लेंगे इसके लिए बस आपको पेटीएम ऐप अपने दोस्तो को रेफर करना होगा। क्या आप ये सीखना चाहते हैं।
यह पढ़ें – पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं

Phone PE असली पैसे देने वाला ऐप

नाम – Phonepe

साइज – 37mb

डाउनलोड – 100M+

रेटिंग – 4.4

फोन पे और पेटीएम में ज्यादा अंतर नहीं है दोनों ही ऐप एक जैसी सुविधा आपको देते हैं। पेटीएम की तरह आप फोन पर को अपने बैंक खाते से जोड़कर बहुत ही आसानी से ऑनलाइन पैसों का लेनदेन केवल एक यूपीआई आईडी की मदद से कर सकते हैं।

इस ऐप में भी आपको ऑनलाइन शॉपिंग टिकट बुकिंग मोबाइल रिचार्ज बिल भुगतान फूड ऑर्डर करने के अलावा अन्य कई सुविधाएं मिलती हैं। अगर आप खुद इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को रेफर करके आप पैसे कमा सकते हैं।
यह पढ़ें – फोन पे से पैसे कैसे कमाए

Upstox सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप

नाम – upstox

साइज – 12mb

डाउनलोड – 10M+

रेटिंग – 4.6

यह आप उनके लिए है जिन्हें शेयर मार्केट की समझ है। इस ऐप में अपना अकाउंट बनाकर आप बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर खरीद एवं बेचकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इससे पहले आपको शेयर मार्केट सीखने के लिए कुछ किताबें पढ़नी चाहिए या कोई कोर्स करना चाहिए।

आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि अब स्टॉक से वे लोग भी पैसे कमा सकते हैं जिन्हें शेयर मार्केट के बारे में कुछ भी नहीं पता। जी हां इसके लिए आपको इस ऐप का रेफरल लिंक अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होगा और उन्हें इसमें अकाउंट बनाने के लिए कहना होगा। इससे आप ₹500 रोज कमा सकते हैं।
यह पढ़ें – अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए

Angle One ऐप असली पैसे देता है

नाम – Angle One

साइज – 41mb

डाउनलोड – 10M+
रेटिंग – 4.0

एंजेल वन ऐप शेयर ब्रोकर है बिल्कुल अप स्टॉक्स की तरह। इस एप से पैसे कमाने के लिए आपको कंपनीज के शेयर खरीदने और बेचने की समझ होनी चाहिए। अगर आपको यह नहीं आता तो आप ऑनलाइन कोई कोर्स खरीद कर भी यह सीख सकते हैं।

एंजेल 1 से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है रेफर एंड अर्न स्कीम ज्वाइन करना। इसके लिए आपको एंजेल वन का रेफरल लिंक अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होगा। जब भी कोई उस लिंक से अकाउंट बनाएगा तो आपको इसके लिए ₹500 मिलेंगे।
यह पढ़ें – एंजेल वन से पैसे कैसे कमाए

FAQs | असली पैसे देने वाला ऐप कोन सा है

भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला एप कौन सा है?

अगर आप गेम खेल कर पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए विंजो गोल्ड नंबर वन एप माना जाता है।

सबसे ज्यादा पैसा देने वाला ऐप कौन सा है?

विंजो गोल्ड एप, यूट्यूब, फेसबुक के साथ-साथ अन्य कई ऐसे आए हैं जिनसे आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

सबसे ज्यादा पैसा देने वाला ऐप | अंतिम शब्द

दोस्तों अक्सर आप गूगल पर सर्च करते होंगे कि एप्स से पैसे कैसे कमाए या फिर पैसे कमाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें। कि मन में क्या शंका शुरू रहती होगी कि कौन सा ऐप असली पैसे देता है। आज हमने आपको इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश की है।

वैसे तो ऐसे सैकड़ों ऐप है जो बिल्कुल सुरक्षित हैं असली पैसे कमाने के लिए लेकिन इस लेख में हमने आपको ऐसे 10 एप्स के बारे में बताया है जो सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ऐप हैं। उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी।

Leave a Comment