Youtube से पैसे कैसे कमाएं 2023 में [2000 रुपए हर रोज कमाएं]

क्या आप जानते है? आप घर में बैठ कर यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं यह जान सकते हैं। हर रोज यूट्यूब पर 500 से 2000 रुपए कमाने के लिए आपको क्या करना होगा और किन बातों को ध्यान रखना होगा चलिए इस पर चर्चा करते है।
यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिसे पूरी दुनिया में 10 बिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है। अगर आप पूरा दिन यूट्यूब पर केवल वीडियो देख कर अपना समय व्यतीत कर रहे है तो आपको अब से यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में सोचना चाहिए।
इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत और समय देने की भी जरूरत नही है। कम से कम समय में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जा सकते है। इसकी तीन तरीके हमने आपको इस लेख में बताएं है। इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं मोबाइल से 2023 में

सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप जान सकते है कि अपना खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं। तो चलिए जानते हैं यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाएं ।

  • सबसे पहले आप यूट्यूब की ऑफिशियल वेबसाइट www.youtube.com पर जाएं।
  • इसके बाद अपने gmail आईडी द्वारा sign in करें
  • Log in होने के बाद दाईं और दिख रहे प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें
  • अब create channel पर जाएं।
  • अब add channel name के स्थान पर अपने चैनल का नाम लिखें। जो आप बनाना चाहते हैं।
  • इसके बाद create button पर click करें।

अब आपका चैनल बन कर तैयार है। इसके बाद आप सेटिंग में जाकर अपना channel customize कर सकते हैं। जैसे यूट्यूब बैनर, प्रोफाइल पिक्चर सोशल मीडिया लिंक्स, सब कुछ जोड़ सकते हैं।

यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए चैनल बनाने के बाद आपको रेगुलर वीडियो upload करना बहुत जरूरी है। लेकिन कुछ दोस्तो को नही पता कि यूट्यूब में वीडियो डालने के लिए क्या करना पड़ता है। इसके लिए आपको बस नीचे बताया गया तरीका अपनाना है।

  • सबसे पहले यूट्यूब application खोलें
  • अब बीच में दिख रहे plus के निशान पर जाएं।
  • इसके बाद upload a video पर tap करें।
  • आपकी गैलरी में मौजूद सभी वीडियो की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
  • जो वीडियो आप अपलोड करना चाहते हैं उसे चुने।
  • इसके बाद next पर क्लिक करें।
  • अगली बार फिर next पर tap करें।
  • वीडियो का Titile और discription लिखें।
  • Upload video पर क्लिक करें। इस तरह वीडियो अपलोड हो जायेगा।

यूट्यूब वीडियो अपलोड करने के बाद आप yt studio एप्लीकेशन में जाकर । Thumbnail, tags, playlist category सब कुछ लगा सकते हैं।

यूट्यूब पर 4000 घंटे का वॉचटाइम कैसे पूरा करें

यूट्यूब पर चैनल को monetize करवाने के लिए 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा करना जरूरी होता है। इसके लिए बस आपको कुछ बातो का विशेष खयाल रखना होगा। अगर आप ऐसा करते है तो 1 साल के अंदर ही 4000 घंटे से भी ज्यादा का वॉचटाइम पूरा कर सकते हैं।

  • आपको अगर trending topics पर वीडियो बनाए है तो आपकी वीडियो जल्दी वायरल होती है और वॉचटाइम भी बढ़ता है।
  • जो भी वीडियो आप अपलोड करते हैं वह ऐसा होना चाहिए जिसमे दर्शको की रुचि बनी रहे तभी वे इसे अंत तक देखेंगे।
  • वीडियो अपलोड करने के लिए एक निश्चित समय को जरूर चुने ।
  • रेगुलर विडियोज अपलोड करें। कभी कभी काम करने से अच्छे रिजल्ट नही मिलेंगे।
  • वीडियो को दूसरे social media प्लेटफार्म पर भी शेयर करें।

यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका

यूट्यूब एक ऐसा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जो न केवल आपके मनोरंजन के काम आता है बल्कि आपको रोजगार के अवसर भी देता है। यूट्यूब से पैसे कमाने के अलग अलग तरीके हैं इस लेख में हम सबसे ज्यादा प्रसिद्ध तीन तर्को पर चर्चा करने वाले हैं। आप एक ही चैनल पर इन तीनों तरीको द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

  • गूगल एडसेंस
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • स्पॉन्सरशिप
  • यह भी पढ़ें

    यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस से कैसे जोड़े

    यूट्यूब पर पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका यही होता है। लेकिन इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा करना होगा। इसके बाद आपको गूगल एडसेंस की वेबसाइट पर जाके अपना एडसेंस अकाउंट बनाना होगा।
    इसके बाद अपने यूट्यूब चैनल को एडसेंस से जॉब कर एडसेंस के लिए अप्लाई करें कुछ दिनों में गूगल आपको ईमेल भेजेगा कि आपका चैनल monetize हुआ या नहीं। अगर चैनल को अप्रूव कर लिया जाएगा तो आपकी इनकम शुरू हो जाएगी।
    अब जब भी कोई आपको वीडियो को देखेगा तो उन्हे ads भी दिखाई देगी अगर कोई उन ads पर क्लिक करेगा तो आपको उसके पैसे मिलेंगे। ये पैसे आपके एडसेंस अकाउंट में जुड़ते जायेंगे और जैसे ही $100 पूरे होंगे आपको यूट्यूब से पहली सैलरी आपके बैंक अकाउंट में मिलेगी।

    यूट्यूब पर affiliate marketing कैसे शुरू करें

    यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग करके यूट्यूबर्स महीने का लाखो रुपए कमाते हैं। यूट्यूब पर एडसेंस के साथ साथ आप एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं। इसके आपको किसी प्रोडक्ट का लिंक अपने व्यूअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

    • सबसे पहले किसी भी ई कॉमर्स वेबसाइट जैसे – अमेजन, फ्लिपकार्ट या मिंत्रा का एसोसिएट प्रोग्राम ज्वाइन करें।
    • इसके लिए आप गूगल पर amazon associate account सर्च करें।
    • आपको sign up का ऑप्शन मिलेगा इस पर tap करे।
    • सभी जरूरी डिटेल भर कर अपना अकाउंट बनाएं।
    • इसके बाद आप जब भी अपने id से अपने एसोसिएट अकाउंट में लोग इन करेंगे।
    • तो आपको सभी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक मिलेगा।
    • जब आप इस लिंक को यूट्यूब के डिस्टक्रिप्शन में शेयर करेंगे और कोई भी उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।

    इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को grow करना होगा। क्योंकि जितने ज्यादा viewers आपके वीडियो पे आयेंगे लिंक पर क्लिक करने के संभावना उतनी ही ज्यादा बढ़ जाएगी। आप अगर किसी प्रोडक्ट का अपनी वीडियो में review करने के बाद लिंक शेयर करेंगे तो आपको ज्यादा फायदा मिलेगा।

    यूट्यूब पर स्पॉन्सरशिप कैसे लें

    यूट्यूबर्स सबसे ज्यादा पैसे स्पॉन्सरशिप से ही कमाते हैं। जब आप यूट्यूब पे कोई वीडियो देखते है तो अपने ये कभी न कभी जरूर देखा होगा कि यूट्यूबर्स वीडियो के बीच में किसी भी product या app के बारे में बता कर आपको उसे इस्तेमाल करनी की सलाह देते हैं। दरअसल इसके लिए उन्हें पैसे मिलते है।
    जिस चैनल पर जितने ज्यादा सब्सक्राइबर और व्यूज होते है उन्हे स्पॉन्सर के उतने ही ज्यादा पैसे मिलते है। आप भी यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए यह तरीका अपना सकते है। जब आपके चैनल पर अच्छी संख्या में सब्सक्राइब हो जाते है तो बहुत सी कंपनी खुद आपसे कॉन्टैक्ट करती है।
    इसके लिए आपको अपने चैनल पे बिजनेस ईमेल जरूर जोड़ कर रखना चाहिए। आप famebite, grapevine जैसी वेबसाइट पर अपने लिए स्पॉन्सरशिप ढूंढ सकते हैं। फेमबाइट पर अकाउंट बनाने के लिए आपको 5000 और ग्रैपवाइन पे 10000 सब्सक्राइब होने चाहिए।

    FAQ / 2023 में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं

    यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते है

    उत्तर : यूट्यूब आपको कभी भी सब्सक्राइबर के पैसे नही देता। जब कोई विडियो देखता है तो उसपे ads चलती है। यदि कोई viewer उस ad पर क्लिक करता है तो उसके पैसे यूट्यूबर को उनके एडसेंस अकाउंट में मिलते हैं। 1000 सब्सक्राइबर पूरे होने के बाद आप अपनी वीडियो पर ads (विज्ञापन)लगा सकते हैं।

    यूट्यूब की एक दिन की कमाई कितनी होती है

    उत्तर : यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिसे 2005 में लॉन्च किया गया था। इसे दस बिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमान करते है। अगर यूट्यूब की एक दिन की अनुमानित कमाई की बात करें तो यह 5 करोड़ से भी ज्यादा होती है।

    यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं

    जब किसी के यूट्यूब चैनल पर एक हजार सब्सक्राइबर पूरे हो जाते है और चार हजार घंटे का वॉच टाइम भी पूरा हो जाता है तब वे अपने चैनल को गूगल एडसेंस द्वारा मोनेटाइज करके इसपे विज्ञापन लगवा सकते है। इसके बाद से यूट्यूबर्स की कमाई होना शुरू हो जाती है। एडसेंस अकाउंट में 100 डॉलर पूरे होने के बाद यूट्यूब से पहली सैलरी मिलती है।

    1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते है

    यूट्यूब पर लाइक के कोई पैसे नही मिलते है। अगर आपकी यूट्यूब विडियोज पर लाइक अच्छे आते है तो यूट्यूब को अच्छा संदेश मिलता है। इससे यूट्यूब आपकी विडियोज को और ज्यादा लोगो तक पहुंचती है। लेकिन इसके लिए आपको किसी भी तरह का भुगतान यूट्यूब द्वारा नहीं किया जाता है।

    निष्कर्ष | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं

    आज अपने सीखा यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका क्या है। यूट्यूब पर पैसे कमाने के बहुत से तरीके मौजूद है लेकिन सबसे ज्यादा प्रसिद्ध तरीके तीन ही हैं। जिसके बारे हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है।
    अगर आप एक यूट्यूबर बनना चाहते है और यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है तो इस लेख में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। इस तरह आपको अपना चैनल ग्रो करने में आसानी होगी और आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे
    यूट्यूब से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं क्योंकि हम आपके से यूट्यूब, फेसबुक , इंस्टाग्राम से पैसे कमाने से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी पर आर्टिकल लिखते हैं ।

    Leave a Comment