YouTube पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं ? यूट्यूब कैसे पैसे देता है

अगर आप एक यूट्यूबर बनना चाहते है तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि यूट्यूब से कमाई कैसे होती है। यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं ? क्योंकि अगर आपको इसकी पूरी जानकारी होगी तभी आप यूट्यूब से पैसे कमा पाएंगे।

आज हम इस लेख में आपको यूट्यूब से कमाई कैसे होती है कि पूरी जानकारी विस्तार में बताएंगे। यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं ? यूट्यूब कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे देता है। यूट्यूब कितने लाइक पर पैसे देता है। यूट्यूब पर पैसा कब मिलने लगता है । यह सब कुछ आपको एक ही लेख में जानने को मिलेगा।

यूट्यूब कैसे पैसे देता है। Youtube kaise paise deta hai ?

सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि यूट्यूब कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे देता है। दोस्तो यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक चैनल बनाकर उस पर विडियोज को अपलोड करना होता है। जैसे जैसे आपकी विडियोज पर view आने लगते है। लोग आपकी वीडियो को पसंद करते है तो वो आपके चैनल को सब्सक्राइब भी करते है।

लेकिन शायद ही आपको यह पता हो कि । यूट्यूब कभी भी सब्सक्राइबर के पैसे नही देता है। अब आप सोचेंगे कि फिर सब्सक्राइबर बढ़ने से हमें क्या फायदा है। इससे हमारा फायदा यह होता है कि सब्सक्राइबर बढ़ने के बाद जब भी कोई वीडियो हम अपलोड करते है

तो उसका नोटिफिकेशन हमारे सब्सक्राइबर के पास जाता है और इस तरह वो जल्द से जल्द हमारी वीडियो को देखते है। जिससे हमारी विडियोज पर व्यूज बढ़ते है।

Youtube kitne subscriber par paise deta hai

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया यूट्यूब सब्सक्राइबर के पैसे नही देता है । लेकिन अगर आपके चैनल पर सब्सक्राइबर नही है तो आप यूट्यूब से पैसा नहीं कमा सकते है। अगर आपको यूट्यूब से पैसे चाहिए तो सबसे पहले आपको 1000 सब्सक्राइबर पूरे करने होंगे।

यूट्यूब का यह क्राइटेरिया है कि आपको अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा करना होगा। इसलिए यूट्यूब कैसे पैसे देता है? यह जानने के लिए ऐसे पहले 1000 सब्सक्राइबर पूरा करना जरूरी है।

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं ?

1000 सब्सक्राइबर होते है आप आपने चैनल को Google Adsense से monetize करवा सकते है। इसिके साथ आपके चैनल पर 4000 घंटे का वॉच टाइम भी पूरा होना चाहिए। वाचटाइम का मतलब है लगभग 4000 घंटे तक लोगो ने आपको वीडियो को देखा हो।

इसके लिए आपको गूगल एडसेंस का अकाउंट बनाना होगा। अपने चैनल को वहा add करना होगा। और मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करना होगा। अगर आपके यूट्यूब चैनल में कोई खराबी नही होगी तो आपको एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा। चलिए अब जानते है यूट्यूब पैसे कब और कैसे देगा।

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं ?

जैसे ही आपका चैनल monetize हो जाता है। तो आपके विडियोज पर ads चलने लगते है । अब जब कोई आपकी वीडियो देखेगा और से ads पर click करेगा तो आपको हर click के पैसे मिलेंगे जिसे cpc कहा जाता है। पहली बार आपको पैसे तब मिलेंगे जब आपके अकाउंट में $100 पूरे हो जाएंगे। ये पैसे हर रोज आपके एडसेंस अकाउंट में आपको देखने को मिएंगे। सौ डॉलर पूरे होते ही ये इनकम आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।

उम्मीद है आपको आपके इस सवाल यूट्यूब कैसे पैसे देता है? इसका जवाब मिल गया होगा है। यूट्यूब से पैसे कमाने की बात आती है तो हजारों सवाल लोगो के दिमाग में घूमने लगते है जिसमे से कुछ का जवाब हमने आगे देने की कोशिश की है। उन्हे जरूर पढ़े ।

FAQ / youtube kaise paise deta hai

1. यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे मिलते है?

Ans. 1000 सब्सक्राइबर पूरे होने के बाद आपका चैनल monetize हो जाता है। जिसके बाद आपको यूट्यूब पैसे देने लगता है।

2. 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?

Ans. Youtube व्यूज के नही बल्कि ads पर आने वाले क्लिक के पैसे देता है। 1000 व्यूज पर कितने क्लिक आते ही उसने आप $1 से $2 कमा सकते है।

3. यूट्यूब पर पैसा कब मिलने लगता है ?

Ans. चैनल मोनेटाईज होने के बाद $100 पूरा होते ही आपके बैंक अकाउंट में यूट्यूब का पैसा मिलने लगता है।

4. यूट्यूब पर एक दिन में कितने विडियोज अपलोड कर सकते है?

Ans. आप एक दिन में एक चैनल पर 2000 तक विडियोज अपलोड कर सकते है।

लेख को पूरा पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद। यूट्यूब से कमाई कैसे होती है। यूट्यूब कैसे पैसे देता है और youtube kaise paise deta hai ? यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं ? से जुड़ा कोई भी सवाल अगर आपके मन में है तो आप कॉमेंट करके हमसे पूछ सकते है।

Leave a Comment