2023 में Instagram से पैसे कैसे कमाएं? [₹500 Daily]

How to Earn Money from Instagram। इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं। Instagram se Paise Kaise Kamaye ।

आज मैं इस आर्टिकल में आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के छः तरीके बताऊंगी। इन तरीकों का इस्तेमान करके आप इंस्टाग्राम से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ये जान जायेंगे।।

यह पढ़ें – क्या इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के पैसे देता है

दोस्तो हर कोई इस बात पर आसानी से विश्वास नहीं करता की इंस्टाग्राम से भी पैसे कमाए जा सकते है। कुछ लोगो को लगता है कि ये बात बिलकुल झूठ है। वहीं दूसरी तरफ लाखो लोग ऐसे है जो इंस्टाग्राम से हज़ारों और लाखो कमाते है।

मैं आपको कुछ ऐसे insta accounts के बारे में भी बताऊंगी जिनके millions में followers पूरे हो चुके है। साथ ही वो किन तरीकों का इस्तेमाल करके लाखो रुपए कमाते है।

अब आप ऐसा बिल्कुल भी मत सोचिएगा की insta से पैसे कमाने के लिए आपको millions फॉलोअर्स होने का इंतजार करना होगा।

आप बस इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए और आप समझ जायेंगे कैसे 5 से 10 हजार followers बना कर आप income generate करेंगे। तो चलिए जानते है उन सभी तरीको के बारे में।

Instagram se Paise Kaise kamaye

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक इंस्टाग्राम पेज बनाना होगा। दोस्तों हम बहुत सारा टाइम इंस्टाग्राम पर दूसरों की वीडियोस फोटोस और वीडियोस देखने में बर्बाद कर देते हैं। इससे हमें कोई फायदा नहीं मिलता।

लेकिन अच्छा होगा अगर हम यह टाइम अपनी इंस्टाग्राम पेज को ग्रो करने में लगाएं। अपने इंस्टाग्राम पेज को ग्रो करके ही इंस्टाग्राम से पैसे कमाए जा सकते हैं। अपने पेज को ग्रो करने के लिए आपको दो तीन बातों का ध्यान रखना होगा जिनके बारे में मैंने नीचे बताया है।

अपना पेज बनाकर एक नीच जरूर डिसाइड करें

ऐसा बिल्कुल नहीं है कि आपने एक पेज बनाया और उस पर किसी भी तरह की फोटोस और वीडियोस अपलोड करने से पैसे मिलने लग जाएंगे। आपको सबसे पहले एक कैटेगरी का चुनाव करना होगा।

यह तय करना जरूरी है कि आपने जो पेज बनाया है उस पर आप किस विषय पर पोस्ट करेंगे। वह विषय कोई भी हो सकता है जैसे हेल्थ ब्यूटी फूड टेक्नोलॉजी मोटिवेशन इत्यादि।

  अपनी इंस्टाग्राम पेज पर कंसिस्टेंसी से काम करें

 अपने इंस्टाग्राम पेज पर रेगुलर रहना बहुत जरूरी है तभी पेज जल्दी से जल्दी ग्रो कर पाएगा। मान लीजिए आप ने आज एक पोस्ट की और फिर दो-चार दिन कोई पोस्ट ही नहीं की, तो इससे आपका फेस बिल्कुल भी ग्रो नहीं करेगा। आपको अपने काम में कंसिस्टेंसी रखनी होगी।

कंसिस्टेंसी से मेरा मतलब यह है कि मान लीजिए आप हर रोज तीन पोस्ट करते हैं और तीन स्टोरीज बनाते हैं तो आपको हर रोज 3 पोस्ट और स्टोरीज अपलोड अवश्य करनी चाहिए। ऐसा करने से आपका पेज 1 से 2 महीने में ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचने लगेगा।

कॉपी ना करें हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करें

इस बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। जो भी पोस्ट आपने अपने पेज पर अपलोड किया है वह आपको किसी और पर इसे कॉपी नहीं करनी है। क्योंकि लोग आपको फॉलो तभी करेंगे जब आप उन्हें कुछ अच्छा और valuable content देंगे।

अगर आपके पेज पर कॉपी कॉन्टेंट पोस्ट होगा तो यह बात इंस्टाग्राम को और साथ ही आपके ऑडियंस को भी अच्छे से समझ आ जाएगी। फिर आपके पेज में वह बात नहीं रह जाएगी और ना ही आप इससे पैसे कमा पाएंगे।

6 ways to earn money from Instagram

मैंने आपको यह तो बता दिया कि कैसे आप अपना इंस्टाग्राम पेज Grow करेंगे। इसके लिए आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है। तो चलिए अब हम उन सभी तरीकों के बारे में जानते हैं जिसका इस्तेमाल करके हम इंस्टा पेज से पैसे कमाएंगे। जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि मैं आपको इस आर्टिकल में ऐसे 6 तरीके बताऊंगी उन सब की एक लिस्ट मैंने नीचे बनाई है। आगे उनके बारे में डिटेल में जरूर पढ़ें।

  • Sponsorship
  • Account selling
  • Page Promotion
  • Photo selling
  • Affiliate Marketing
  • Product selling

1. Page Promotion

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का सबसे पहला और आसान तरीका है दूसरों का पेज प्रमोट करना। अपने पेज पर दूसरो के पोस्ट और पेज को प्रमोट करे आप पैसे कमा सकते है। हर कोई हर रोज insta पर अपना पेज बनाया ही रहता है। ऐसे में उन्हें follower की जरूर होती है। तब वो ऐसे अकाउंट्स को ढूंढते है। जो उन्हीं के niche से related post करते हो।

फिर जिस पेज से वो अपना insta page promote करवाते है।वो पेज admin अपने फॉलोअर्स के नंबर के हिसाब से एक पोस्ट का चार्ज करते है। दूसरो का पेज प्रमोट करने के लिए जरूरी नहीं की आपके पेज पर लाखो फॉलोअर्स होने चाहिए। अगर आपके पास दस से बीस हजार भी followers है। तब भी आप ये काम कर सकते हो। जैसे जैसे आपके फॉलोअर्स बढ़ते जाएंगे आप एक पोस्ट प्रमोट करने का चार्ज भी बढ़ा सकते हो।

2. Sponsorship

अगर आपने इंस्टाग्राम पर अच्छी संख्या में followers gain कर लिए है तो आप sponsored post करके भी पैसे कमा सकते है। इसमें आपको अपने पेज पर दूसरो के ब्रांड को प्रमोट करना होता है। आपको sponsorship खोजने के लिए ना तो कही जाने की ना परेशान होने की जरूरत है। जब आपके पेज पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ने लगेगी तब आपको खुद ऐसे पोस्ट करने के offers आयेंगे।

दोस्तो आपको ये जानकर हैरानी होगी की इंस्टाग्राम पर बहुत से ऐसे influencers है जो केवल एक पोस्ट करने का हजारों डॉलर वसूल करते है। तो आप भी थोड़ी सी मेहनत करके लाखो रुपे कमा सकते हो। बस आपको पेशंस के साथ काम करना होगा।

3. Affiliate Marketing

Instagram से पैसे कमाने का तीसरा तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग। ये काम सबसे आसान है इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती। अगर आपका पेज grow हो रहा है। उस पर अच्छे खासे फॉलोअर्स है तो आप वहा एफिलिएट मार्केटिंग आसानी से कर सकते हो।

चलिए मैं आपको बताती हूं की आपको मार्केटिंग कैसे करनी है। आप अपनी page niche से जुड़े प्रोडक्ट्स का लिंक अपनी पोस्ट के साथ दे सकते हो। ये लिंक बनाने के लिए आपको Amazon Associate account बनाना होगा। आप ये काम किसी भी बड़ी e commerce कंपनी के एसोसिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके कर सकते हो।

मान लीजिए आप हेल्थ रिलेटेड पोस्ट लिखते हो। तब आप health product का लिंक शेयर कर सकते हो। जब भी कोई उस लिंक से वह प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको profit होगा। अगर आपकी पोस्ट पर 400 से 500 लाइक भी हर रोज आते है। तो आप Affiliate Marketing शुरू कर दीजिए । क्योंकि आपको धीरे धीरे benefit जरूर मिलने लगेगा।

4. Account Selling

जब आप एक बार इंस्टाग्राम पर अपना पेज बना लेते है । साथ ही इसे ग्रो करके अच्छे फॉलोअर्स से जुड़ जाते है। तब धीरे धीरे आपका experience भी बढ़ता जाता है। काम करते करते आप instagram algorithm को अच्छे से समझ जायेंगे।

इससे आपको ये फायदा होगा कि आप एक साथ कई पेज बना सकते हो। जब वह पेज ग्रो हो जायेगा तब उसे बेच सकते है।दोस्तो इंस्टाग्राम पर ऐसे बहुत से लोग है जो insta page sell करके लाखो रुपए कमाते है।

आप ये पेज किसी भी दूसरे यूजर को बेच सकते है जो उसे खरीदने की इच्छा रखता हो। कई बार आपको पेज बनाने के ऑर्डर भी मिलेंगे और आप एक पेज बनाने का हजारों रुपे चार्ज कर सकते हो। तो ये था इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का चौथा तरीका जिसमे अपने जाना की अकाउंट सेलिंग करके instagram se Paise Kaise kamaye

5. Photo Selling

दोस्तो बहुत से ऐसे लोग होते है जिन्हे फोटोग्राफी का बहुत ज्यादा शौक होता है। अगर आप भी उनमें से एक है तो आप इंस्टाग्राम से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। फोटो सेल करके insta से पैसे कमाना एक बहुत ही अच्छा तरीका है। तो चलिए जानते कैसे आप फोटो सेलिंग करके पैसे कमा सकते है।

अब ऐसा नही है कि कोई भी इमेज पोस्ट कर देने से आप उसे बेच पाएंगे। या फिर कोई उसे खरीदेगा।आपको ध्यान रखना होगा की वह इमेज कॉपी नही करना है। अगर आप Nature photography करते है तो आपको वो इमेजेस खुद क्लिक करके edit करनी होगी।

जब आप वे सब फोटो अपने पेज पर पोस्ट करेंगे तो आपका पेज धीरे धीरे ज्यादा फॉलोअर्स gain करने लगेगा। आप अपनी फोटोज के लिए एक price decide कर सकते है। इस तरह आप photo Selling करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।

6. Product Selling

जैसा कि मैंने पहले भी बताया कि इंस्टाग्राम पेज पर काम करने के लिए आपको एक विषय अर्थात एक niche चुनना होगा। जब आपके पेज पूरी तरह से grow हो जायेगा। तब आप अपने category से रिलेट कोई प्रोडक्ट बना सकते है। और उसके बारे में detail में बता कर अपने पेज पर पोस्ट कर सकते है।

जो भी आपके प्रोडक्ट में interested होगा वह product जरूर खरीदेगा।पर आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि प्रोडक्ट बेचने के लिए आपके पेज पर अच्छी संख्या में followers होने चाहिए।

दूसरी बात ध्यान रखने की यह है कि प्रोडक्ट उसी पेज की niche से जुड़ा होना चाहिए। अब मान लीजिए आप फैशन रिलेटेड पोस्ट करते तो आप dresses बेच सकते है। अगर आप हेल्थ रिलेटेड पोस्ट करते है तो आप कोई हेल्थ प्रोडक्ट बना सकते है।

 

NOTE: आज मैने इस आर्टिकल में आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के छह तरीके बताएं। लेकिन दोस्तो इनमे से किसी काम के लिए इंस्टाग्राम खुद पैसे नही देता है। लेकिन हां जिन लोगो को आप ये सर्विस दोगे वो आपको अच्छे पैसे देंगे।

आप जो भी सर्विस दूसरो को देना चाहते है आपको उसके बारे में अपने पेज के bio में जरूर लिखना चाहिए। आप इन तरीकों में से कोई तरीका भी अपनाकर अच्छी income बना सकते है। अगर आप चाहे तो ये सारे तरीके एक साथ अपनाकर आप लाखो रुपे कमा सकते है। उम्मीद है आपको  यह पोस्ट Instagram se  Paise  Kaise Kamaye  पसंद आयी होगी |

Leave a Comment