आज हम आपको बताएंगे की youtube ka malik kon hai और यूट्यूब किस देश की कंपनी है। क्योंकि आज के समय में करोड़ों लोग यूट्यूब पर वीडियो देखते और अपलोड करते हैं। इंटरनेट की दुनिया में यूट्यूब लोगो की जरूरत बन चुका है
ऐसे में ये हर कोई जानना चाहता है की यूट्यूब की शुरुआत कैसे हुई थी और इसे किसने बनाया था। ये तो हम सब जानते है की यूट्यूब केवल हमारे मनोरंजन का ही नही बल्कि लाखो लोगों की आमदनी का भी जरिया है। जो बिना कोई पैसे खर्च किए ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने का मौका देता
दुनिया का पहला सर्च इंजन गूगल है और गूगल के बाद यूट्यूब इस दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। तो चलिए जानते हैं की आखिर यूट्यूब का इतिहास क्या है और यूट्यूब को किसने बनाया था? यूट्यूब किस देश की कंपनी है और यूट्यूब का मालिक कोन है
यूट्यूब का मालिक कोन है
यूट्यूब का मालिक गूगल है। वैसे तो jawed karim, steve chen और chard harley ने यूट्यूब की स्थापना अमेरिका के कैलिफोर्निया में 14 फरवरी साल 2005 में की थी। लेकिन इसके बाद यूट्यूब को वर्ष 2006 में गूगल ने पूरे 1.65 अमेरिकी डॉलर देकर खरीद लिया था
तब से लेकर अभी तक यूट्यूब का मालिक सिर्फ गूगल है। इस पर पूरी तरह से केवल गूगल का ही अधिक है। यूट्यूब गूगल का ही एक उत्पाद है। जिसे वर्तमान में वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। साल 2007 में यूट्यूब को भारत में लॉन्च किया गया
अभी तक यूट्यूब भारत के साथ लगभग अन्य सभी देशों में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन चीन में इसे बैन किया गया है इसका कारण यह है कि ये गूगल का प्रोडक्ट है और चीन में गूगल और इसे सभी उत्पादों को इस्तेमाल करने पर बैन लगाया गया है
इसके अलावा यूट्यूब गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है साल 2020 में यूट्यूब को alexa traffic rank में दूसरा स्थान दिया गया था। आपको बता दें कि एलेक्सा ट्रेफीफ रैंक किसी वेबसाइट की पॉपुलैरिटी के आधार पर इसे रैंक प्रदान करती
यूट्यूब किस देश की कंपनी है
यूट्यूब अमेरिका की कंपनी है। इसकी स्थापना साल 2005 में हुई थी। जिसे बाद में गूगल द्वारा 2006 में खरीद लिया गया था। वर्तमान में यूट्यूब का मुख्यालय कैलिफोर्निया के san bruno में स्थित
youtube के साथ साथ youtube premium, youtube tv, youtube music और youtube kids ये भी यूट्यूब के ही प्रोडक्ट जिन का मालिक गूगल ही है
यूट्यूब का मुख्यालय कहा स्थित है
यूट्यूब का हेड क्वार्टर अर्थात मुख्यालय सैन ब्रूनो, कैलिफोर्निया – san bruno, california में स्थित है। यूट्यूब की स्थापन आज से 18 वर्ष पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया में की गई थी
youtube का ceo कोन है
यूट्यूब का ceo susan wojcicki है। सुसान साल 2005 से लेकर अभी तक यूट्यूब के सीईओ है। यूट्यूब के उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव देने के लिए इन्होंने कई सालो से बहुत मेहनत की है
दुनिया का पहला youtuber कोन है
दुनिया का सबसे पहला यूट्यूब वही था जिसने यूट्यूब की स्थापना की थी। उनका नाम jawed karim है जिन्होने यूट्यूब पर पहली वीडियो अपलोड की थी
youtube पर पहला वीडियो कोन सा है
दोस्तो यूट्यूब का पहला वीडियो जावेद करीम द्वारा बनाया गया था जो की यूट्यूब के ही कोफाउंडर है। आज भी आप यूट्यूब पर इस वीडियो को देख सकते हैं इसके लिए आपको यूट्यूब पर जाके jawed सर्च करना होगा
और आपके सामने ये चैनल आ जाएगा जोकि दुनिया का पहला यूट्यूब चैनल है जिसका नाम jawed है। इस चैनल पर तब से लेकर अभी तक केवल एक वीडियो अपलोड की गई है। जिसका समय 18 सेकंड का
इस वीडियो का title है me at the zoo जो 17 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो में स्वयं जावेद करीम है जो हाथियों के झुंड के सामने खड़े हुए हैं। इस वीडियो को अब तक 254 मिलियन लोगो ने देखा है और इस चैनल पर 3.29 मिलियन सब्सक्राइबर है
भारत में यूट्यूब की शुरुआत कब हुई
दोस्तों में जब तक आप समझ गए होंगे कि यूट्यूब को किसने बनाया है और यह किस देश की कंपनी है। साल 2005 में जब इसकी स्थापना हुई थी तब यह भारत में उपलब्ध नहीं था। चलिए जानते हैं कि भारत में यूट्यूब की शुरुआत कब हु
7 मई 2008 में गूगल ने भारत में यूट्यूब को लांच किया था। और तब से लेकर आज तक भारत में करोड़ों लोग यूट्यूब का इस्तेमाल नई नई जानकारी प्राप्त करने एवं मनोरंजन के लिए कर रहे हैं
youtube की 1 दिन की कमाई कितनी है
2021 में यूट्यूब द्वारा 2884.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की गई थी और साल 2019 के आंकड़ों के अनुसार यूट्यूब की एक दिन की कमाई 4.25 करोड़ बिलियन डॉलर थी
यूट्यूब से जुड़े रोचक तथ्य
1.यूट्यूब की स्थापना वेलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी को 2005 में की गई थी
2. गूगल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन यूट्यूब है
3. 9 अक्टूबर को साल 2006 में गूगल ने यूट्यूब को 1.65 million-dollar में खरीद लिया था
4. 23 अप्रैल 2005 में यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो जावेद करीम द्वारा अपलोड किया गया था जो कि यूट्यूब के कोफाउंडर है
5. यूट्यूब का मुख्यालय सेनबोनो कैलिफोर्निया में स्थित है। यूट्यूब अमेरिका की कंपनी है
6. यूट्यूब का पहला वीडियो अमेरिका के एक चिड़िया घर सन डियागो से अपलोड किया गया था
7. दुनिया में 10 ऐसे शहर है जहां पर 10000 सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब वर्ष को वीडियो बनाने की सुविधा दी जाती है हमारे देश भारत में यह सुविधा मुंबई में दी जाती है इस जगह को यूट्यूब स्पेस कहा जाता है
8. अमेरिका के बाद सऊदी अरब में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा वीडियो से की जाती है क्योंकि यहां पर ट्विटर फेसबुक के साथ-साथ टीवी भी बैन किया गया है
9. सर्च की बात की जाए तो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा songs सर्च किए जाते हैं
10. यूट्यूब को कुल 80 भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है
क्या यूट्यूब से पैसे कमाए जा सकते हैं
अगर आपका सवाल यह है कि क्या यूट्यूब से पैसे कमाए जा सकते हैं? तो इसका जवाब है हां। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहां पर हर विषय पर आपको हजारों वीडियो मिल जाएं।
इंटरनेट की दुनिया में किसी को कुछ भी सीखना होता है तो वह सबसे पहले यूट्यूब पर जाता है। यहां आप खाना बनाना सीख सकते हैं डांस करना सीख सकते हैं पढ़ाई कर सकते हैं। इसके अलावा भी बहुत कुछ यूट्यूब की मदद से किया जा सकता
इसलिए जो लोग दूसरों को कुछ सिखाने की इच्छा रखते हैं वे उस विषय पर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते हैं और यूट्यूब की मदद से लाखों रुपए कमाते हैं। यूट्यूब पर जाकर आप ऐसे हजारों लोगों की इंटरव्यू देख सकते हैं जहां वे अपनी कमाई के बारे में बताते हैं जो कि यूट्यूब से होती है
कुछ लोग इस बात पर कभी विश्वास नहीं करते कि यूट्यूब से भी पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन अगर आपको यूट्यूब से पैसे कमाने हैं तो आपको बस एक चैनल बनाना होगा इस पर वीडियो अपलोड करनी होगी और अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना हो
इसके बाद आप गूगल ऐडसेंस एफिलिएट मार्केटिंग स्पॉन्सरशिप के अलावा अन्य कई तरीकों से यूट्यूब की मदद से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं और यूट्यूब से कैसे पैसे कमाए तो नीचे दिए गए लेख पढ़ सकते हैं।
FAQs | यूट्यूब का मालिक कौन है से जुड़े सवाल जवाब
यूट्यूब का मालिक कौन है?
•यूट्यूब का मालिक गूगल है
यूट्यूब किस देश की कंपनी?
•यूट्यूब अमेरिका की कंपनी है
यूट्यूब का सीईओ कौन है?
•यूट्यूब का ceo susan wojcicki है
यूट्यूब का मुख्यालय कहां स्थित है?
•यूट्यूब का मुख्यालय सैन ब्रूनो कैलिफोर्निया में स्थित है
दुनिया का पहला यूट्यूबर कौन है
•दुनिया का पहला यूट्यूब पर जावेद करीम है
यूट्यूब की स्थापना कब हुई?
•यूट्यूब की स्थापना 14 फरवरी 2005 में हुई
निष्कर्ष | यूट्यूब को किसने बनाया है
दोस्तों आज आपने जाना की यूट्यूब को किसने बनाया है या किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है। इस लेख में आपको यूट्यूब से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें आर्टिकल से जुड़े विचार कमेंट में लिखना ना भूले। अगर आप किसी तरह की सोशल मीडिया से जुड़ी जानकारी रोज प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे को ब्लॉग को फॉलो जरूर करें