यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है 2023

Youtube पर पैसे कमाना हर वो इंसान चाहता है जिसे इसके बारे में पता है। बहुत से लोगो को यह नही पता कि यूट्यूब पर वीडियो बनाकर कोई भी टाइम पास नही कर रहा बल्कि ये उनका काम है जिसकी वजह से वे पैसे कमा रहे हैं।

अगर आप भी ये जानते है कि यूट्यूब से पैसे कमा कर लोग कहा से कहां पहुंच रहे है तो आपके मन में कभी न कभी ये सवाल भी जरूर आया होगा आखिर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कोन कमाता है? या फिर भारत में यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसा कोन कमाता है?

आपके इसी प्रश्न का उत्तर हम इस लेख में लेकर आए हैं। हजार ऐसे युट्यूबर हैं जो यूट्यूब से लाखो रुपए महीना कमा रहे हैं लेकिन आज हम ऐसे 10 युटुबर और उनके चैनल के बारे में बताएंगे जो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कमा रहे हैं।

भारत में यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसा कोन कमाता है?

वैसे तो यूट्यूब एक विदेशी कंपनी है लेकिन फिर भी हमारे देश भारत में यूट्यूब इस्तेमाल करने वालो की संख्या करोड़ों में हैं। और दिन पर दिन भारत में युटूबर की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि इससे आप घर में बैठे बैठे फेमस भी हो सकते हैं और लाखो करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं तो चलिए बात करते हैं उन यूट्यूब चैनल के मालिकों के बारे में जो भारत में सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं।

Technical Guruji

इनके बारे में वो हर इंसान बखूबी जानता है जिसे नए नए मोबाइल फोन खरीदना पसंद है। मोबाइल फोन का शोख रखने वाले इनके चैनल के सब्सक्राइबर है। इनके चैनल का नाम टेक्निकल गुरुजी है इस वजह से लोग इन्हें इसी नाम से जानते है।

लेकिन इनका असल नाम गौरव चौधरी है। इसके अलावा ये UAI में रहते है। इनके चैनल पर कुल 2.31 करोड़ सब्सक्राइबर मौजूद है। और इन्होंने अभी तक 5000 से ज्यादा मोबाइल review के वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किए है।

वीडियो अपलोड के एक दिन के अंदर ही इनके चैनल पर लाखो में व्यूज आ जाते हैं। इनकी यूट्यूब कमाई की बात करें तो फॉब पत्रिका के अनुसार ये साल में 1.4 मिलियन डॉलर के बराबर है। और इनके पास 45 मिलियन डॉलर की कुल संपत्ति मौजूद है।

Carry Minati

कैरी मिनाती का असल नाम अजय नागर है। भारत में इन्होंने ही सबसे पहले रोस्टिंग वीडियो बनाने की शुरुआत की थी जिसे भारतीय जनता द्वारा काफी पसंद भी किया गया और आज रोस्ट करने वाले न जाने कितने यूट्यूब चैनल बन चुके है।

कैरी मिनाटी के यूट्यूब पर दो चैनल है। जिसमे से एक का नाम carrylive है और इस चैनल पर 1.2 करोड़ सब्सक्राइबर है 981 वीडियो के साथ। दूसरा चैनल है carryminati जिस पर 3.99 करोड़ सब्सक्राइबर है 186 वीडियो के साथ।

अगर हम अजय नागर अर्थात कैरी मी नाटी की सालाना कमाई की बात करें तो यह एक मिलियन डॉलर के करीब है। आज ऐसे नगर पूरे भारत में युटयुबर्स के बीच काफी मशहूर होने के साथ-साथ कितने अमीर इंसान है इस बात का अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं।

Bhuvan Bam

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कोन कमाता है जब भी ये सवाल आता है तो उसके जवाब में भुवन बम का भी नाम शामिल रहता है। ये साल 2015 से यूट्यूब पर वीडियो बना रहे है। और लोगो के बीच काफी लोकप्रिय भी है। अब तो web series में भी काम करने लगे हैं।

इनके यूट्यूब चैनल की बात करें तो उस पर कुल 2.63 करोड़ सब्सक्राइबर है। और इनके चैनल का नाम BB ki vines है जिस पर अब तक ये 190 वीडियो अपलोड कर चुके हैं। इसमें ये अलग अलग किरदार खुद निभाते हुए कॉमेडी वीडियो बनाते हैं।

इनकी संपत्ति की बात करें तो आज ये एक करोड़पति युट्यूबर है। इनकी कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपए के आस पास मानी जाती है। जो इन्होंने पूरी तरह से यूट्यूब पर वीडियो बनाकर ही कमाया है।

Sandeep Maheshavari

संदीप महेश्वरी एक मोटिवेशनल स्पीकर है ये बात हर कोई जानता है। इनका खुद बिजनेस है जिससे ये कमाई करते है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं की इन्होंने यूट्यूब से एक भी पैसा अभी तक नही कमाया है।

तो फिर हम इनका नाम यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कोन कमाता है इस लिस्ट में क्यूं ले रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इनके सब्सक्राइबर की संख्या भी करोड़ों में है। लेकिन इन्होंने अपने चैनल को मोनेटाईज नही करवाया है।

इनके चैनल पर 590 वीडियो के साथ 2.79 करोड़ सब्सक्राइब है। अगर इनका चैनल monetize होता तो आज ये भी यूट्यूब से करोड़ों कमा चुके होते। लेकिन इनका मानना है की मैं बिना किसी पैसे के लालच के केवल लोगो को मदद करना चाहता हूं।

Leave a Comment