2023 में यूट्यूब पर अपना चैनल कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए – Youtube Channel Kaise Banaye 

आप हर रोज यूट्यूब पर अलग अलग तरह के विडियोज देखते होंगे जो की विभिन्न यूट्यूब चैनल पर यूट्यूबर्स द्वारा अपलोड किए जाते हैं। ये चैनल यूट्यूब यूजर के लिए एंटरटेनमेंट और यूट्यूबर्स की कमाई का एक जरिया है। अगर आप नहीं जानते कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाएं तो आज इस आर्टिकल में आपको इस सवाल का जवाब मिलेगा।

आज हम आपको बताएंगे की एक प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं (Youtube Channel Kaise Banaye in Hindi) और इसे किस तरह कस्टमाइज करें। इसी के साथ यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना होगा और अपना यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं मोबाइल से ये भी बताएंगे। इसलिए आप इस लेख को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें।

Youtube Channel Kaise Banaye Mobile Se 2023

कई लोगो के मन में ये सवाल होता है कि यूट्यूब चैनल बनाने के लिए क्या करना होगा? आपको बता दें कि ये बहुत ही आसान प्रक्रिया है जिसे आप 2 मिनट में पूरा कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको नीचे बताते गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास एक Gmail I’d होनी चाहिए इसलिए पहले जीमेल आईडी बनाएं।
  • अब chrome में youtube.com वेबसाइट ओपन करें।
  • इसके बाद सबसे उपर दिख रहे Three dot पर क्लिक करके Desktop site पर टैप करें।
  • अब आपको सबसे उपर Sign in का ऑप्शन मिलेगा इसमें जाकर आपको gmail ID और पासवर्ड डालें।
  • जैसे ही आप लोग इन करेंगे आपको दाहिने और उपर प्रोफाइल का आइकन दिखेगा। उस पर टैप करें।
  • अब आपको Create Channel का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें। यहां अपने यूट्यूब चैनल नाम डालें।
  • अब Create Channel पर क्लिक करें और आपको यूट्यूब चैनल बन जायेगा।

यह पढ़े: यूट्यूब चैनल वेरिफाई कैसे करें

Professional Youtube Channel Kaise Banaya Jata Hai

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल कैसे शुरू करें तो आपको इसके लिए आपको अपने चैनल को सही तरीके से customize करना होगा जोकि बहुत ही आसान है तो चलिए देखते है कि एक अच्छा यूट्यूब चैनल कैसे बनता है।

Youtube Channel Name

  • जब आप अपना चैनल बनाएं तो चैनल की Niche (विषय) से मिलता जुलता नाम रखे तो ये सुनने और देखने में ज्यादा अच्छा लगता है।
  • या फिर आप कोई ऐसा नाम रखे जो किसी niche (विषय) से जुड़ा हुआ न लगे क्योंकि इस तरह के चैनल पर आप कुछ भी बना सकते हैं।
  • इसके अलावा आपको हमेशा ऐसा नाम रखना हैं जो बिलकुल यूनिक हो मतलब किसी अन्य चैनल का नाम कभी कॉपी न करें।
  • क्योंकि ऐसा करने से आपका चैनल सर्च में नही आयेगा जो की एक यूट्यूब चैनल के लिए बिलकुल सही नहीं रहेगा।
  • आप चैनल का नाम अपने नाम पर भी रख सकते हैं और किसी भी नाम को बाद में बदल भी सकते हैं।

यह पढ़े : यूटयूब पर कुल कितने चैनल है

Youtube Channel Logo

  • आपको अपने चैनल एक लोगो जरूर बनाना चाहिए।
  • इसके लिए आप अपने लैपटॉप में canva.com का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको पहले इस वेबसाइट पर जाना होगा और sign up करना होगा।
  • आप अपनी जीमेल आईडी से साइन अप कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप अपने मोबाइल फोन में PicsArt और pixellab का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Logo बनाने के बाद आपको chrome में youtube.com वेबसाइट पर जाना है।
  • और your channel पर क्लिक करके customize वाले ऑप्शन पर टैप करना है।
  • इसके बाद आपको branding में जाना है और यहां आपको लोगो लगाने का ऑप्शन मिलेगा।

Youtube Channel Banner

  • जिस तरह आप यूट्यूब canva.com से यूट्यूब लोगो बना सकते हैं। बिलकुल उसी तरह चैनल बैनर भी बनाने का ऑप्शन मिलता है।
  • Canva.com में आपको बहुत सारे बैनर टेम्पलेट मिलेंगे जिन्हे आप अपने चैनल के अनुसार text add कर सकते हैं।
  • यूट्यूब चैनल बैनर साइज 2556*1440 होना चाहिए।
  • जब आप बैनर बना लेंगे तो आपको youtube.com में अपने चैनल पर जाना है।
  • Customize में जाके आपको branding के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां से आप अपने यूट्यूब चैनल का बैनर लगा सकते हैं।

Youtube Channel Discription

  • आपको अपने चैनल का डिस्क्रिप्शन जरूर लिखना चाहिए।
  • इससे यूट्यूब और आपके चैनल पर आने वाले यूजर को पता लगेगा की आपका चैनल किस बारे में है।
  • आपका डिस्क्रिप्शन 1000 शब्दो तक का हो सकता हैं। जिसमे आपके चैनल की जानकारी होगी।
  • इसके लिए भी आपको youtube.com में जाके उपर की ओर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है।
  • इसके बार your channel पर जाना होगा।
  • इसके बाद customize channel पर जाएं।
  • यहां आपको basic info का ऑप्शन मिलेगा।
  • यहां पर आप यूट्यूब चैनल का discription लिख सकते हैं।

Youtube channel में Social Links

  • यह सब कुछ करने के बाद आप अपने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स का लिंक अपने चैनल के About सेक्शन में जरूर जोड़ें।
  • इससे कोई भी सब्सक्राइबर आपसे सीधे कॉन्टैक्ट कर सकता हैं।
  • यहां आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, या फिर वेबसाइट किसी का भी लिंक जोड़ सकते है।
  • इसके लिए आपको यूट्यूब की ऑफिशियल वेबसाइट में अपने चैनल पर जाना होगा।
  • यहां आप customize का ऑप्शन देखेंगे।
  • जहा पर अपने डिस्क्रिप्शन लिखा था उसी के नीचे आपको देखना है।
  • यहां आप बारी बारी से सभी सोशल मीडिया लिंक जोड़ सकते हैं।

यूट्यूब चैनल के नियम और शर्तों

उपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो जरूर करें यदि आप एक प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं तो। इसके अलावा चैनल बनाने के बाद आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है नही तो आपका चैनल भी डिलीट हो सकता है। यूट्यूब के नियम और शर्तों का पालन करें।

  • आपको कभी यूट्यूब पर किसी तरह का sexual कंटेंट पब्लिश नही करना है क्योंकि ये यूट्यूब की पॉलिसी के खिलाफ है ऐसा करने से आपका चैनल डिलीट हो सकता है।
  • यदि आप दूसरो की वीडियो चुरा कर अपने चैनल पर डालते हैं तो आप कभी यूट्यूब चैनल से पैसे नही कमा पाएंगे।
  • इसके अलावा आप youtube की वेबसाइट पर इसके सभी जरूरी community guidelines को जरूर पढ़े और इन्हे फॉलो करें।

यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाएं

  • इसके लिए आपको यूट्यूब द्वारा बताए गए कुछ मापदंडों को पूरा करना होता है।
  • जब आप अपना चैनल बना लेंगे तो आपको इस पर रेगुलर काम करना है।
  • अपना original video बना कर यूट्यूब पर पब्लिश करते रहना हैं।
  • जब आपको विडियोज पर व्यूज आने लगेंगे तो लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे।
  • अब आपको 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा करना है।
  • इसके बाद आप अपना गूगल एडसेंस अकाउंट बनाएं और अपने चैनल को यहां जोड़े।
  • इसके बाद एडसेंस अप्रूवल के लिए आवेदन भेजे।
  • यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के अधिक जानकारी के लिए यह पढ़ें – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं।

यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें?

  • यदि आप अपना चैनल ग्रो करना चाहते हैं तो आपको वीडियो वायरल करने के तरीकों को अपनाना होगा।
  • सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल पर consistent रहना है और regular काम करना है।
  • आपको ऐसा कंटेंट बनाना होगा जो लोगों को पसंद आए और जैसे लोग ज्यादा से ज्यादा देखना पसंद करें।
  • यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा व्यूज लाने के लिए clickable thumbnail बनाना बहुत जरूरी है।
  • वीडियो की editing और voice क्वॉलिटी कितनी सादा अच्छी होती है लोग वीडियो देखना उतना ही ज्यादा पसंद करते हैं।
  • आप अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करने के लिए गूगल एड्स का भी सहारा ले सकते हैं इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे।

यह पढ़े: यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें

FAQs | Youtube Channel kaise banaye

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए क्या करना होगा

यूट्यूब चैनल बनाने के पूरी प्रक्रिया हमने आपको इस लेख में बताए है सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब पर पैसा कब मिलता है?

यूट्यूब आपको पैसा तभी मिलता है जब आपका चैनल मोनेटाईज हो जाता है इसके लिए एक एडसेंस अकाउंट बनाना और एडसेंस के लिए जरूरी मापदंडों को पूरा करना जरूरी है – यूट्यूब से पैसा कब मिलता है।

1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते है?

यदि एक यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो जाए तो उसे एडसेंस के लिए भेजा जा सकता है लेकिन यूट्यूब कभी सब्सक्राइबर के लिए भुगतान नहीं करता इसे सही से समझने के लिए आप यह पढ़ें – 1000 सब्सक्राइबर।

यूट्यूब से पैसा कमाने में कितना समय लगता है?

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको पिछले एक वर्ष में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होता है। इसके बाद ही यूट्यूब चैनल से पैसा कमाया जा सकता है।

निष्कर्ष – यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं

आज हमने आपको बताया कि आप किस तरह अपना खुद का प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। इसके लिए आपको आर्टिकल में बताई गई सभी बातों का ध्यान रखना है। चैनल का नाम, लोगो और बैनर यदि आप सही से बनाते हैं तो आपका चैनल देखने में बहुत ही ज्यादा आकर्षक लगेगा।

यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए यूट्यूब द्वारा बताए गए सभी मापदंडों को पूरा करना बहुत जरूरी है यदि आप यूट्यूब के नियम एवं शर्तों का पालन नहीं करते तो आप कभी भी यूट्यूब से पैसे नहीं कमा पाएंगे और हो सकता है कि आपका चैनल डिलीट भी हो जाए। इस लिए इन सब बातों का ध्यान जरूर रखें।

यदि आप एक यूट्यूब पर बनना चाहते हैं और यूट्यूब से पैसे कमाने और यूट्यूब चैनल से जुड़ी जानकारी पढ़ने में आपकी रुचि है तो आप हमारे ब्लॉग softjagat को फॉलो जरूर करें। क्योंकि हम इस पर हर रोज यूट्यूब एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के बारे में आर्टिकल्स लिखते हैं।

Leave a Comment