मसाले का बिजनेस कैसे शुरू करें, लागत, मुनाफा, पूरी जानकारी

Small Business ideas in Hindi : मसाले का बिजनेस, मसाले का बिजनेस कैसे शुरू करे, मसाला कैसे बेचे, मसाले का व्यवसाय कैस करे ?

महंगाई के इस दौर में बहुत मुश्किल होता है केवल नौकरी के पैसे से घर चलाना। इसलिए हर व्यक्ति यही सोचता है कि उसके पास कोई ऐसा तरीका हो जिससे वह ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके।

यह पढ़ें – बिहार में कोन सा व्यापार शुरू करें

लेकिन हर क्षेत्र में प्रतियोगिता बढ़ती जा रही है । आज के समय में पैसे कमाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते है। इसलिए लोग अपना व्यापार शुरू करना चाहते है और गूगल में business ideas in hindi सर्च करते है।

आज हम इस लेख में आपको बताएंगे masale ke business के बारे में जिसे आप कम से कम पैसे लगाकर शुरू कर सकते है। इतना ही नही आप कम लागत में इसे ज्यादा मुनाफा भी कमा सकते है। इस लेख में आज हम आपको मसाले का बिजनेस कैसे शुरू करे इसकी पूरी जानकारी देने वाले है।

मसाले का बिजनेस कैसे शुरू करें। Masale ka business kaise kare

दोस्तो हमारे देश भारत में जहा चटपटा खाना खाने के सभी शौकीन है यहां कोई घर ऐसा नहीं जो मसाले का प्रयोग न करता है इतना ही नही भारत से तो दूसरे देशवासी भी मसाला मंगवाते है।

हमारा देश भारत मसालों का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। पूरी दुनिया में 60 प्रतिशत मसाला आपूर्ति हमारे देश से ही होती है। यहां हर साल लगभग 10.5 लाख टन मसाले का उत्पादन होता है।

ऐसे में अगर आप मसाले का बिजनेस शुरू करने का सोच रहे है तो आप बिलकुल सही सोच रहे है। और एक दम सही जगह आए है masale ka business kaise karen की पूरी जानकारी लेने के लिए।

आज हम आपको न केवल masale ka business kaise shuru kare बताएंगे बल्कि इसमें कितनी लागत लगेगी, मशीन , मुनाफा, पैकिंग , मार्केटिंग इस सब की जानकारी भी देने वाले है।

मसाले का व्यापार करने के लिए जगह

दोस्तों मसाले का व्यापार कोई भी व्यक्ति आसानी से शुरू कर सकता है। हम जानते हैं कि शुरुआत में हर किसी के पास इतने ज्यादा पैसे नहीं होते कि वह अपने व्यापार के लिए कोई बड़ा गोदाम या बड़ी जगह खरीद सके। मसाले का व्यापार एक ऐसा व्यापार है जिसे कम जगह में भी आराम से शुरू किया जा सकता है।

अगर हम मसाले के व्यापार में लगने वाली कुल जगह की बात करें तो छोटे स्तर पर यह बिजनेस शुरू करने के लिए इसे घर से भी शुरू किया जा सकता है। यदि आपके घर में 15 बाई 15 का कोई कमरा खाली है तो आप वहां से शुरुआत कर सकते हैं जैसे-जैसे आप का मुनाफा बढ़ता जाएगा आप अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं।

जिन लोगों का बजट बहुत अच्छा है या फिर उन्हें जगह की कोई कमी नहीं है तो वे शुरुआत से ही ज्यादा इन्वेस्टमेंट के साथ यह मसाला का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए ज्यादा कच्ची सामग्री, पैकिंग मशीन, मसाला पीसने की मशीन, सभी की जरूरत होगी इस हिसाब से आपको 400 से 500 स्क्वायर फीट स्थान की जरूरत पड़ेगी।

मसाला उद्योग के लिए जरूरी मशीन

कोई व्यक्ति यदि केवल अपने घर से ही छोटा व्यापार शुरू करता है। तो वह बिना मशीनों के खुद भी कार्य कर सकता है लेकिन बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू करने के लिए मशीनों की जरूरत होती है। क्योंकि सारा काम एक व्यक्ति अकेले नहीं कर सकता। मसाले का व्यापार करने के लिए सभी जरूरी मशीनें निम्नलिखित है।

  1. दोस्तों जब आप साबुत मसाला खरीद कर लाएंगे तो हो सकता है कि उसमें कुछ कंकड़ पत्थर पहले से ही मौजूद हो ऐसी स्थिति में मसालों को साफ करने के लिए क्लीनर मशीन का प्रयोग किया जाता है।
  2. खड़े मसाले को पाउडर के रूप में पीसने से पहले उसे सुखाना जरूरी होता है इसके लिए ड्रायर मशीन का प्रयोग किया जाता है।
  3. मसाले के व्यापार में यह मशीन सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि मसाले को पीसने के लिए इसका उपयोग करना पड़ता है इसलिए आपको ग्राइंडिंग मशीन की भी जरूरत होगी।
  4. जब मसाले को पीस आ जाता है तो वह पूरी तरह से नहीं पिस्ता मसाले के कुछ टुकड़े उसमें साबुत ही रह जाते हैं उन्हें पाउडर से अलग करने के लिए पावर ग्रेटर मशीन का उपयोग किया जाता है।
  5. मसाले को साफ करने सुखाने और पीसने के बाद बात आती है मसाले के पैकिंग की इसके लिए भी मशीन खरीदने की जरूरत पड़ती है।

मसाला बिज़नस के लिए मशीन प्राइस

दोस्तों हमने आपको बताया कि मसाले का व्यापार शुरू करने के लिए आपको क्लीनर, ड्रायर, ग्राइंडर, पावर ग्रेटर और पैकिंग इन पांच मशीनों की जरूरत पड़ती है। इस तरह की छोटी और बड़ी दोनों मशीनें मार्केट में उपलब्ध होती हैं आपको कितनी कच्ची सामग्री के लिए मशीनों की जरूरत है इस हिसाब से आप छोटी या बड़ी मशीन खरीद सकते हैं।

यह सभी मशीनें इंडियामार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएंगे या फिर इसके लिए आप यूट्यूब पर भी सर्च कर सकते हैं या फिर अपने आसपास के मार्केट में इन मशीनों के बारे में पता कर सकते हैं। यदि आप केवल छोटी मशीनें खरीद रहे हैं तो आपको ज्यादा खर्च नहीं आएगा लेकिन बड़ी मशीनें सादा महंगी होती हैं।

यदि मसाले का व्यापार शुरू करने के लिए सरूरी सभी मशीनों की बात करें तो छोटी मशीनें आप 50000 तक की लागत में भी खरीद सकते हैं। लेकिन आप अगर बड़ा व्यापार करने की सोच रहे हैं तो आपको बड़ी-बड़ी मशीनें खरीदनी पड़ेगी इसके लिए आपको तीन से चार लाख तक का खर्च आएगा।

मसाले के बिजनेस में लागत

मसाले के बिजनेस में लगने वाली लागत सबके लिए एक जैसी नहीं है क्योंकि इस बिजनेस को आप किस स्तर पर शुरू करना चाहते हो लागत भी उसी पर निर्भर करती है। अगर आप घर से ही व्यापार शुरू करना चाहते है।

तो आपको ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नही है। आप केवल 10 से 15 हजार में भी इसे शुरू कर सकते है। क्योंकि इसके लिए केवल आपको मसाले का स्टॉक खरीदना होगा और उसे पैक करके या खुले रूप में बेचना होगा।

लेकिन अगर आप किसी और कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है और बिना खुद का प्रोडक्ट बनाए प्रत्येक बिक्री पर मुनाफा कमाना चाहते है तो आप 10 से 15 लाख भी लगा सकते है। डीलरशिप लेने पर कंपनी का प्रोडक्ट आप बेचते है तो कंपनी आपको कमीशन देती है।

मसाले की डीलरशिप कैसे लें

अगर आप किसी अन्य मसाला कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो आप ऑनलाइन उस कंपनी की वेबसाइट पर contact form भर सकते है। ये फॉर्म आपको किसी भी कंपनी की वेबसाइट पर मिल जायेगी। इसमें आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी ।

इसके बाद कंपनी आपको कॉल करके आपका इंटरव्यू लेगी और आपको चुनेगी डीलशिप के लिए। डीलरशिप मिलने के बाद आपको एक से 3 लाख या इसे भी ज्यादा फीस पहले जमा करनी होगी तभी आपको बेचने के लिए प्रोडक्ट मिलेगी। फीस हर कंपनी के लिए अलग हो सकती है।

डीलरशिप लेकर प्रोडक्ट बेचना थोड़ा आसान होता क्योंकि प्रत्येक कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार खुद ही करती है आपको केवल इसे बेचना होता है। प्रत्येक प्रोडक्ट की बिक्री पर कंपनी आपको लगभग 20% या इससे थोड़ा कम ज्यादा कमीशन देती है।

इस तरह डीलरशिप लेने के लिए आपको 2 से 3 लाख फीस जमा करनी होगी । जगह की जरूरत होगी जिसके लिए आपको किरयाना देना होगा। और समान को सेटअप करने के लिए फर्नीचर दुकान में लगवाना होगा। इसलिए डीलरशिप में कुल मिलाकर आपको 5 लाख तक का खर्च आ जायेगा।

मसाले के बिजनेस में जरूरी दस्तावेज

अगर आप खुद का ब्रांड बनाना चाहते है तब भी और डीलरशिप लेना चाहते है तब भी आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है जो आपके पास जरूर होना चाहिए। ताकि आपको बिजनेस करने में कोई परेशानी ना आए।

  • बिजनेस आधार जोकि आधार कार्ड की तरह बारह अंको वाला कार्ड होता है । ये बिजनेस करने के लिए बेहद जरूरी कार्ड है।
  • फूड एंड सेफ्टी लाइसेंस लेना होगा क्योंकि मसाला बिजनेस food business का ही हिस्सा है।
  • इसके अलावा डीलरशिप लेने के लिए आपके पास फोटो, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बैंक अकाउंट और पैन कार्ड होना चाहिए।

बिजनेस के लिए सस्ता मसाला कहां से खरीदे

दोस्तो आपको मसाला ज्यादा मात्रा में मसाले खरीदना चाहते है तो आप ऐसी जगह से मसाले खरीद सकते है जहां पर उन मसालों का उत्पादन हुआ है। क्योंकि यहां पर इनके बड़े बड़े होल सेलर होते है।

अलग अलग मसाले अलग जगह पर ज्यादा मात्रा में उगाए जाते है अगर उदाहरण की बात करे तो हल्दी आपको आंध्रप्रदेश उड़ीसा तमिलनाडु जैसा क्षेत्रों में सस्ते दामों में मिलेगी क्योंकि यहां पर इनका उत्पादन ज्यादा होता है।

इसके अलावा लाल मिर्च अगर आपको सस्ते दामों पर चाहिए तो आप गुंटरू , आंध्रप्रदेश से ले सकते है। इसके अलावा आप गूगल की मदद से पता लगा सकते है कि कहा पर कोन सा मसाला सस्ते दामों पर मिल सकता है।

मसाले की पैकिंग कैसे करें

दोस्तो किसी भी व्यापार में प्रोडक्ट की बिक्री ही मुनाफे का सबसे बड़ा कारण होती है क्योंकि अगर बिक्री नहीं तो बिजनेस भी नहीं। लेकिन क्या आपको ये पता है कि बिक्री को बढ़ाने और घटाने में पैकिंग का भी बहुत बड़ा योगदान होता है।

अब सोचना यह है की मसाले की पैकिंग कैसे करे ताकि आपको ज्यादा मुनाफा हो सके तो दोस्तो अगर आप छोटे शहरों और गांवों में बिजनेस करना चाहते है तो सबसे अच्छा एक ही तरीका है।

आप हमेशा छोटे पैकिंग वाले मसाले बेचने की कोशिश करे जैसे 100,200,250 ग्राम ! क्योंकि इतने पैक वाले मसाले लोग ज्यादा खरीदते है। आपने खुद भी ये नोटिस किया होगा अपने घर में। इसलिए छोटे पैकिंग से बिक्री भी ज्यादा होती है ।

Masale ka business kaise kare Profit

मसाले का बिजनेस आप छोटे स्तर पर शुरू करे या फिर इसकी डीलरशिप लेकर बेचना शुरू करें दोनो में ही आपको बहुत मुनाफा होता है।

अगर 10 से 15,000 की लागत में शुरू किए गए बिजनेस की बात करे तो आप इसने शुरुआत से 15 से 30 हजार महीना आराम से कमाने लगेंगे लेकिन धीरे धीरे आपकी कमाई बढ़ती जायेगी।

अगर आप डीलरशिप लेते है तो प्रत्येक प्रोडक्ट की बिक्री पर आपको अच्छा मुनाफा मिलता है और कंपनी मार्केटिंग भी खुद करती है तो प्रोडक्ट आसानी से बिकता है इसने आप 50,000 तक शुरू में ही हर महीने कमा सकते है।

मसाले का बिजनेस फायदे !

  • मसाले का बिजनेस आप कम लागत में भी शुरू कर सकते है
  • शुरुआत में आप ये छोटा बिजनेस अपने घर से भी शुरू कर सकते है।
  • कम लागत में आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।
  • इसे महिला एवं पुरुष कोई भी आसानी से शुरू कर सकता है।
  • कम पढ़े लिखे लोग भी यह बिजनेस शुरू कर सकते है।

मसाला कैसे बेचें

  • आप अपना खुद का ब्रांड बना कर अपनी बिक्री बढ़ा सकते है।
  • मार्केटिंग के लिए आप अपने ब्रांड का पोस्टर बनवा कर लगा सकते है।
  • ऑफलाइन के साथ साथ आप अमेजन फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर सेलर बन कर मसाला बेच सकते है।
  • इस तरह आपको बिक्री और ब्रांड का नाम दोनो बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए फेसबुक से पैसे कैसे कमाए इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

FAQ | masala business ideas in Hindi

मसाला का व्यापार कैसे करें ?

उत्तर : मसाले का व्यापार करने के लिए आपको एक बिजनेस प्लान तैयार करना होगा। सभी जरूरी सामग्री में कितना खर्च आएगा ये समझने के बाद पैसे का इंतजाम करें। अगर आप बड़े स्तर पर व्यापार शुरू करना चाहते तो शुरुआत में आपके पास कम से कम 500 स्क्वेयर फीट जगह और 5 लाख रुपए होने चाहिए।

मसाले का व्यवसाय कितना लाभदायक है ?

हर घर में खाना बनाने के लिए मसाले का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप मसाले बेचने के लिए एक छोटी सी दुकान भी खोल लेते जो उसमे आपको अच्छा मुनाफा होता है। इसलिए मसाले के बहुत ज्यादा इस्तेमाल के कारण ये व्यापार लाभदायक है।

भारत में मसाला व्यापार शुरू करने में कितना खर्च आता है।

मसाला व्यापार शुरू करने के लिए को खर्च आता है वह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस स्तर पर बिजनेस की शुरुआत करना चाहते है। अगर हम एक एवरेज खर्च की बात करें तो भारत में मसाला व्यापार शुरू करने में कम से कम 30 हजार से 5 लाख का खर्च आता है

क्या हम घर से मसाला बिजनेस शुरू कर सकते हैं

मसाला पाउडर बनाने का बिजनेस कोई भी शुरू कर सकता है इसे कम निवेश और छोटे स्थान से भी शुरू किया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति शुरुआत अपने घर से ही मसाला बेच कर करना चाहता है तो इसमें कोई परेशानी नहीं है। 20 से 30 हजार की लागत में यह व्यापत शुरू किया जा सकता है।

निष्कर्ष|masala business ideas in Hindi

आज के इस आर्टिकल मसाला का बिजनेस कैसे शुरू करें में हमने आपको मसाले के व्यापार से जुड़ी पूरी जानकारी दी है। मसाले का बिजनेस आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं लेकिन आप अगर शुरुआत से ही ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं और अपने बिजनेस को बहुत बड़े स्तर पर ले जाना चाहते हैं और आपका बजट भी अच्छा है।

तो आप शुरुआत से ही मसाला पीस नहीं और पैकिंग करने की मशीन खरीद सकते हैं इस तरह के बिजनेस के लिए आपको 4 से ₹500000 और 400 से 500 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत हो सकती है जिसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में देने की कोशिश की है।

दोस्तों हमीद करते हैं कि आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा और जो लोग मसाले का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं उन्हें इससे जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी फिर भी यदि हमसे कोई जरूरी बात इस लेख में छूट गई है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करके हमसे अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।

हम अपने इस ब्लॉग सॉफ्ट जगत पर हर रोज आपके लिए नए नए बिजनेस आईडियाज लेकर आते रहते हैं इसी के साथ हम ऐसे आर्टिकल्स पर लिखते हैं जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं यदि इस तरह के लेख में आपकी रुचि है तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो जरूर करें।

Leave a Comment